National News
BIG BREAKING : कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग… जिंदा जले पांच मरीज… दर्जनों मरीज झूलसे 27-Nov-2020
आज तड़के राजकोट के एक प्राइवेट कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में पांच मरीजों की जलकर मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं करीब दो दर्जन मरीजों के घायल होने की सूचना मिल रही है। सभी को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मावड़ी इलाके में स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे। जिनमें से कुछ मरीजों की आग से झुलसने से मौत हो गई। ​इसके अलावा अन्य वार्ड में भर्ती 22 मरीज में से कुछ हादसे में घायल हुए हैं। मशीनरी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मरने वालों के नाम रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी हैं। उदय शिवानंद अस्पताल को सितंबर में ही कोविड सेंटर के रूप में मंजूरी दी गई थी। गुजरात के किसी अस्पताल में अगस्त से अब तक आगजनी की यह चौथी घटना है। बताया जा रहा है कि मृतकों में से कुछ ने हॉस्पिटल में एक-एक लाख रुपए डिपॉजिट भी कराए थे। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.