Sports News
AUSvIND: हार के बाद अब भारतीय टीम को एक और झटका, सभी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना 28-Nov-2020
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत सही नहीं रही है। पहले वनडे में हार के बाद अब पूरी टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून की तरफ से भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’


RELATED NEWS
Leave a Comment.