National News
Guru Nanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर पीएम मोदी ने दी बधाई, पंजाबी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा ये मैसेज 30-Nov-2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने सोमवार को देशवासियों को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने पंजाबी भाषा में ट्विटर पर बधाई संदेश लिखा और सिख गुरु नानक देव को याद किया। आज गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल है, गुरुद्वारों को सजाया गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर दुनिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने देशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने आगे लिखा, गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.