National News
Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला...तो जनता ने ऐसे कर दी बोलती बंद 01-Dec-2020
नई दिल्ली। केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का मंगलवार को छठा दिन है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने किसानों को अपना समर्थन दिया है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अन्नदाता सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन झूठ टीवी पर भाषण। हालांकि किसानों के समर्थन में उतरना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर राहुल की जमकर खिचाई कर डाली।राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।’


RELATED NEWS
Leave a Comment.