National News
अब केजरीवाल सरकार ने कोरोना की वजह से नाईट कर्फ्यू वाली बात से हाईकोर्ट में किया इनकार...जानिए क्या कहा… 03-Dec-2020
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगाने को लेकर हुए एक सवाल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब दिल्ली हाईकोर्ट में अपना जवाब दिया है। बता दें कि अपने जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा है कि फिलहाल दिल्ली या इसके कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू पर सबमिशन 26 नवंबर के दिन जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमोनियम प्रसाद की बेंच दौरान सवाल पूछा था कि क्या दिल्ली में COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसपर अब जवाब दाखिल किया गया। अदालत में दी गई स्टेटस रिपोर्ट में, सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी और एडिशनल स्टैंडिंग एडवोकेट सत्यकाम ने दिल्ली सरकार का कोर्ट में पक्ष रखा।उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सरकार ने प्रतिबंधों पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसलिए फिलहाल 31 दिसंबर तक किसी भी नई गतिविधि की अनुमति/अनुमति नहीं है। बता दें अदालत वकील राकेश मल्होत्रा द्वारा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दिल्ली में COVID-19 टेस्टिंग संख्या बढ़ाने और जल्द से जल्द से रिजल्ट्स बताने की मांग की गई थी। वहीं हाईकोर्ट को केजरीवाल सरकार ने बताया कि COVID प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन के मामलों में अबतक 2 लाख से अधिक चालान किए जा चुके हैं।इन चालानों में दिल्ली सरकार को 17 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना मिला है। दिल्ली सरकार ने HC को यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने अब तक 5 लाख से अधिक चालानों पर 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.