Rajdhani
BREAKING : राजधानी में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ… डीजीपी की फटकार के बाद जागी पुलिस… अब बन रही रणनीति 04-Dec-2020
रायपुर। राजधानी में चोरी, लूट, चाकूबाजी के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयासों के अलावा महिला अपराध में इजाफे के बाद भी पुलिस अफसरों की उदासीनता गले नहीं उतर रही थी। बढ़ते अपराधों को लेकर, खासतौर पर राजधानी में पुलिसिंग की कमजोर कार्यप्रणाली की वजह से सरकार की किरकिरी स्वाभाविक है। जिसके चलते डीजीपी डीएम अवस्थी को अपने मातहत अधिकारियों की क्लास लेने की नौबत आ गई। उनकी फटकार का असर है कि अब राजधानी पुलिस भी सक्रिय होने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए एसएसपी डाॅ. अजय यादव ने आज राजधानी पुलिस अफसरों की क्लास लगाई है। इस बैठक में राजधानी के सभी एएसपी, सीएसपी और थानेदार मौजूद हैं। चोरी और लूट गैंग की सक्रियता के मद्देनजर सभी थानों को अलर्ट किया गया है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, इसके अलावा इस बैठक में पेडिंग मामलों की भी समीक्षा की जा रही है। राजधानी में बीते एक माह के दौरान सबसे ज्यादा चाकूबाजी की वारदातें हुईं हैं, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। चाकूबाजों और नशेड़ी गैंग की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है और असुरक्षा की भावना जाग रही है, जिसके चलते सरकार पर उंगलियां उठने लगी हैं। वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.