Rajdhani
छत्तीसगढ़: संक्रमण के बाद इलाज से स्वस्थ 40 फीसदी लोगों को नहीं आ रही है नींद 04-Dec-2020
रायपुर। राजधानी में जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए, उन्हें दो-तीन महीने बाद भी स्वास्थ्य से जुड़ी मामूली समस्याएं हैं जो अब तक चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायत घंटों नींद नहीं आने की है। अंबेडकर अस्पताल के पोस्ट कोरोना ओपीडी में रोजाना 20 से ज्यादा लोग आ रहे हैं, जिसमें औसतन 8 लोगों की शिकायत है कि उन्हें दो-दो दिन नींद नहीं आ रही है। बचे हुए 10-12 मरीजों को थकान, कमजोरी और सीढ़ियां वगैरह चढ़ने में जल्दी हांफने या सांस फूलने की शिकायतें हैं। पोस्ट कोरोना विशेष ओपीडी में चेस्ट एक्सपर्ट के साथ मनोरोग विशेषज्ञ व फिजियोथैरेपिस्ट भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यह ओपीडी अंबेडकर अस्पताल में अक्टूबर में चालू की गई थी, क्योंकि कोरोना से स्वस्थ हुए काफी लोग छोटी-छोटी तकलीफ के साथ अंबेडकर अस्पताल पहुंच रहे थे। दरअसल कोरोना से ठीक हुए मरीज अब इसी तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कई लोग जिन्हें कोरोना से पहले शुगर नहीं थी, अब इससे पीड़ित हो गए हैं। यही नहीं, कुछ स्वस्थ लोग डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.