National News
शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान...कांग्रेस में मच गई खलबली 04-Dec-2020
नई दिल्ली। हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A promised Land) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया था। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए’ हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय’ में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मच सकती है। दरअसल एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या देश राहुल को नेता मानने के लिए तैयार है, तो एनसीपी चीफ ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं। उनमें निरंतरता की कमी लगती है। बता दें कि पहला मौका नहीं है जब उन्होंने राहुल गांधी को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी हो। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चीन के सामने सैनिकों को निहत्थे भेजे जाने के राहुल गांधी के सवाल पर उन्हें आईना भी दिखाया। कांग्रेस के भविष्य और यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी के लिए बाधा बन रहे हैं तो एनसीपी चीफ ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.