Top Story
रोड में सरपंच की मिली लाश - मामला राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम तरीघाट का - दुष्यंत साहू राजिम* 09-Aug-2018
मामला राजिम थाना अंतर्गत ग्राम तरीघाट का है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरीघाट में आज तड़के सुबह राहगिरों ने रोड में संदिग्ध अवस्था में लाश देखी - शव की पहचान ग्राम पंचायत धुरसा सरपंच घनाराम साहू के रूप में हुई है । ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों और राजिम पुलिस को दी - घटना स्थल पर बाइक भी मिली है - राजिम से जतमई जाने वाले मार्ग में ग्राम तरीघाट पर सड़क के बीचों बीच लाश पड़ी मिलने के सूचना पर राजिम पुलिस घटना स्थल पर पहुची और जांच में जुटी गई है - मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर pm के लिए भेजा - अब पूरा जांच के बाद और pm रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा । राजिम से दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.