Top Story
विश्व आदिवासी दिवस पर दंतेवाड़ा में निकली विशाल रैली : 09-Aug-2018
दंतेवाडा में विश्व आदिवासी दिवस पर निकली गई रैली - इस रैली में आदिवासी समाज के अध्यक्ष समेत कई इलाके के ग्रामीण हुए शामिल।ये रैली पीजी कॉलेज से निकल कर माँ दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण मेनका डोबरा पहुची।इस रैली में सेकड़ो की संख्या मे युवा आदिवासी समेत युवतियां भी थी।इस रैली के दौरान सर्व आदिवासी समाज ने जम कर नारे बाजी करते हुए मेनका डोबरा मैदान पहुचे।दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.