Top Story
22 अगस्त को अमित शाह आएंगे रायपुर और विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी पर होगी चर्चा-धरमलाल कौशिक। 10-Aug-2018
भाजपा ने आज एक बैठक की जिसमे जिले के पदाधिकारी ओर संगठन के प्रभारी शमील थे,जिसमे अमित शाह के दौरे की तैयारी के बारे में चर्चा की गई । जिसमे अमित शाह के क्या क्या कार्यक्रम होंगे उसके बारे में चर्चा होगी,और इस कार्यक्रम में किनको शामिल करना है और उनकी उपस्थिति होनी चाहिए इसके बारे में चर्चा होगी। इसके साथ 15 से 21 अगस्त में विभिन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर से तय किये गए है उसके बारे में भी चर्चा होगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.