National News
बड़ी खबर : पूर्व राज्यसभा सांसद KD सिंह गिरफ्तार...ED ने कसा शिकंजा...जानिए आखिर क्या है माजरा 13-Jan-2021
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद करन दीप सिंह (KD Singh) पर शिकंजा कसा है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में केडी सिंह कुछ लेनदेन की जानकारी नहीं दे सके, जिसके चलते उन्हें अरेस्ट किया गया है. आपको बता दें कि केडी सिंह अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे.जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2019 में ईडी ने नई दिल्ली और चंडीगढ़ में केडी सिंह से जुड़े जगहों की तलाशी ली थी. इस दौरान केडी सिंह से संबंधित और नियंत्रित अल्केमिस्ट ग्रुप की 14 कंपनियों के संबंध में तलाशी की गई थी. इस तलाशी अभियान के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. वहीं दिल्ली में केडी सिंह के आधिकारिक आवास से सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा के साथ 32 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.