State News
इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन टीम की जमकर लगा दी क्लास, कहा- उनकी मानसिकता है संकीर्ण 13-Jan-2021
सिडनी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के साथ कंगारू खिलाड़ियों ने मैदान पर अच्छा बर्ताव नहीं किया और अब कई क्रिकेट एक्सपर्ट इसे जैंटलमैन गेम क्रिकेट के खिलाफ बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर इयान हीली ने भी कंगारू खिलाड़ियों द्वारा किए गए खराब बर्ताव को गलत बताया। हीली के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी टीम अपने बर्ताव से हताशा और संकीर्ण मानसिकता की हदों को पार कर दिया। उन्होंने कंगारू कप्तान टिम पेन की भी जमकर आलोचना की। इयान हीली ने कहा कि, कंगारू टीम ने अपनी हद पार कर ली। वो विकेट नहीं मिल पाने की वजह से बेहद हताश हो गए थे और उन्होंने अपनी मानसिकता संकीर्ण कर ली और जिस तरह की हरकत वो कर रहे थे इसका जवाब आर अश्विन के पास था। आर अश्विन जब मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी कर रहे थे तब टिम पेन विकेट के पीछे से लगातार उन पर स्लेजिंग कर रहे थे। हालांकि टिम पेन ने मैच के बाद इसे खेल का हिस्सा करार दिया था, लेकिन हीली ने कहा कि वो पेन की बात से इत्तेफाक नहीं रखते। इयान हीली ने साफ तौर पर कहा कि, वो गलत थे और ये खेल का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट के कानून के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है जिसे सर कॉलिन क्राउडे ने तैयार किया है। ये आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिए इसके बारे में है। हालांकि टिम पेन ने अपने बर्ताव के लिए भारतीय टीम से माफी भी मांगी थी और कहा था, कि वो आर अश्विन पर स्लेजिंग करते हुए बेवकूफ नजर आए थे। आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच को भारतीय बल्लेबाजों ने ड्रॉ करा दिया था। अब दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में 15 जनवरी से खेला जाएगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.