State News
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-सरकार को किसानों को उनका हक देना होगा 14-Jan-2021
मुंगेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने पवित्र गंगा जल की कसम खाकर प्रदेश के अन्नदाता किसानों से उनका दाना-दाना धान खरीदने समेत अनेक वादे किये थे। परंतु सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हमेशा की तरह अपने लगभग सभी वादो से मुकर गई है। किसान व जनता स्वयं को ठगा एवं असहाय महसूस कर रहा है। धान खरीदी के नाम पर प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने विवश है। भूपेश बघेल सरकार को किसानों को उनका हक देना होगा। ये बाते विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने रेस्टहाउस परिसर में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। धरना स्थल से बैलगाड़ी,ट्रैक्टर,मोटर सायकल में रैली की सक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर पी.एस.एल्मा को ज्ञापन सौपकर किसानों के हित में कार्य करने की बात कही । छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के आहवान पर पूरे 90 विधानसभा में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। मुंगेली विधानसभा स्थानीय रेस्टहाउस परिशर में आयोजित मुंगेली विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने आगे कहा की किसानों के धान के रकबा गिरदावरी के नाम पर काटा गया । किसानों के 2 लाख एकड़ भूमि इस बहाने कम कर दिये गये ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.