Entertainment News
कही देबे संदेश के दूसरे भाग को निर्देशित करेंगे देवेंद्र जांगड़े 15-Jan-2021
रायपुर - प्रदेश की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म कही देबे संदेश के दूसरे भाग के निर्देशित करेंगे देवेंद्र जांगड़े लोक विख्यात फिल्म के निर्माण के 56 वर्षों बाद युवा छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता संजय भगत, निर्देश एक्टर एवं राइटर देवेन्द्र जांगड़े द्वारा इस फिल्म का पार्ट -2 बनाया जा रहा है। ज्ञात हो इससे पहले निर्देशक  देवेन्द्र जांगड़े द्वारा सुपर हिट फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया है, जो सिनेमा घरों में 50 दिन से भी ज्यादा समय तक संचालित हुई। इस फिल्म को देखने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी व वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कैबिनेट मंत्री भी सिनेमा घर पहुंचे थे। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगभग एक वर्ष तक सभी कामकाजी क्षेत्र सहित सिनेमा जगत में भी निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया था। वहीं कामकाज के दोबारा पटरी में लौटने के बाद सिनेमा जगत भी दोबारा निर्माण कार्य की ओर जुट गया है और जल्द ही कही देबे संदेश जैसी बहुचर्चित फिल्म को नए अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है। वहीं फिल्म  - निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े द्वारा बताया गया कि जोहार छत्तीसगढ़ फिल्म के बाद मनुनायक के निर्देशन में १९६५.में बनी सबसे पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म  कही देबे संदेश को नए अंदाज में निर्माण करके लोगों के बीच  प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म का नया अंदाज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा। क्योंकि वर्तमान समय में युवा पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं ऐसी परिस्थिति में गांव को आत्म निर्भर बनाना तो दूर अपनी संस्कृति को भी नहीं बचा पाते है। साथ ही इस फिल्म में लोगों को महिला सक्तिकरण संबंधी मुद्दे भी नजर आएगा। वही निर्देशक देवेंद्र जांगड़े की आने वाला फ़िल्म रोमियो राजा, मंगलसूत्र, धान के कटोरा है। इस मौके पर  निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े, निर्माता-संजय भगत , छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अजय यादव, व वर्ष 1965 में बने कही देबे संदेश निर्माता निर्देशक मनुनायाक उपस्थित रहें | इस फ़िल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दिलीप नामपल्ली वार को दी गयी है -


RELATED NEWS
Leave a Comment.