State News
Dial 112 एक्के नंबर सब्बो बर - के 2 साल 4 महीने 15-Jan-2021
Dial 112 एक्के नंबर सब्बो बर छत्तीसगढ मैं आम जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई सुविधा जिसमें सिर्फ 112 नंबर डायल करके हर नागरिक हर तरह की सुविधाएं, परेशानियां, तकलीफों , दुर्घटनाओं की जानकारी के साथ-साथ समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है - राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से सितंबर 2018 से शुरू हुई इस योजना के बारे में जानकारी साझा की पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए ADG RK Vij ने बताया कि अब तक डायल 112 में कुल 6480158 कॉल प्राप्त हुए जिसमें पुलिस संबंधी प्रकरण 10 लाख 23 हजार 32, फायर - आगजनी की घटनाओं से संबंधित 15938 प्रकरण, दुर्घटना - इमरजेंसी मेडिकल सुविधा प्राप्त करने संबंधी 410805 प्रकरण, महिलाओं एवं बच्चों को 94690 त्वरित सहायता, रोड एक्सीडेंट के प्रकरणों में विभाग द्वारा दी गई सहायता 136789 लोगों को पहुंचाई गई - धान खरीदी के संबंध में 5168 किसानों द्वारा डायल 112 का उपयोग किया गया - महिलाओं को सुरक्षा का डर होने पर 634 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया - आत्महत्या के प्रकरणों में 12737, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में 31585, पीआरवी वाहन में जन्मे नवजात शिशुओं की संख्या 74 - करोना संबंधित प्रकरणों में 19813 लोगों को डायल 112 द्वारा सहायता पहुंचाई गई - एडीजी आरके विज ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहां कि डायल 112 द्वारा सितंबर 2018 से अब तक की गई सहायता की जानकारी सार्वजनिक होने से और भी लोग इस सुविधा का मुसीबत के समय लाभ ले सकते हैं -


RELATED NEWS
Leave a Comment.