Rajdhani
कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका जिले के पांच जगहों में लगाया जाएगा 15-Jan-2021
कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ आज जिले के पांच जगहों में लगाया जाएगा टीकाकरण नाम पूर्व से कोविन पोर्टल में दर्ज रायपुर 15 जनवरी 2021/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय टीकाकरण प्रभाग नई दिल्ली और संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ,छत्तीसगढ़ से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार आज 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके तहत सर्वप्रथम हेल्थ केयर वर्करों जैसे चिकित्सा नर्सिग स्टॉफ, वार्ड बॉय, एम्बुलेन्स ड्रायवर, सफाई कर्मी ,लैब टैक्नीशियन, फर्मासिस्ट इत्यादि को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जावेगा । इसके लिये रायपुर जिले में सर्वप्रथम आज से 5 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण किया जावेगा, जिसमें एम्स हास्पिटल ,पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कालेज , , जिला अस्पताल पंडरी , एनएच एमएमआई हास्पिटल और मिशन हास्पिटल तिल्दा शामिल है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी रायपुर श्रीमती डां मीरा बघेल ने बताया कि उपरोक्त प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में 100-100 हितग्राहियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है ,जिनका नाम पूर्व से कोविन पोर्टल में दर्ज है। उक्त टीकाकरण कार्य के लिये प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में दो-दो वैक्सीनेटर, दो-दो निगरानीकर्ता, दो-दो रिकार्ड जॉच कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मोबलाईजर एवं प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों के लिये नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। कोविड-19 वैक्सीन हितग्राही को लगने के बाद उनको 30 मिनट तक आबजरवेशन (निगरानी) कक्ष में बैठाया जावेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार की एडवर्स ईवेन्ट होने की स्थिति में तत्काल प्राथमिक ईलाज प्रारंभ करते हुये ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में रिफर करने की व्यवस्था की गई है ,जिसके लिये 108 एम्बुलेन्स को एलर्ट पर रखा गया है। निगरानी कक्ष में चिकित्साक, आरएमए एवं प्रशिक्षित नर्सिग स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गई है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये राज्य वैक्सीन भण्डार से रायपुर जिले के हितग्राहियों को टीकाकरण करने हेतु कोविशील्ड वैक्सीन की 18700 डोजेज प्राप्त हुई है,जिसे जिला वैक्सीन भण्डार से कोल्ड चैन पाईट तथा कोल्ड चैन पाईट के माध्यम से सत्र स्थलों तक कोल्ड चैन मेन्टेन करते हुये सत्र स्थल तक प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में 110-110 डोज वैक्सीन प्रदाय किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का वर्चुवल उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। कोविङ-19 वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक आईईसी सामग्री बैनर, पोस्टर आदि पूर्व से ही उपरोक्त 5 सत्र स्थलों में भेज दिये गये है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.