National News
भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब यात्रिओं को मिलेगी ये सुविधा, जानिए 16-Jan-2021
नई दिल्ली : भारतीय रेल ने यात्रिओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है की ट्रैन में सफर के दौरान आप फिर से ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवा सकते है. दरअसल भारतीय रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा फिर से बहल करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को फ़ॉलो करते हुए चयनित स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू किया जायेगा. इससे रेल यात्री सफ़र के दौरान अपना मनचाहा फूड ऑर्डर कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बीते साल मई महीने में ही रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी थी. आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.


RELATED NEWS
Leave a Comment.