Crime News
बिलासपुर : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही...12 हजार से 35 हजार बोतल की शराब बरामद ... तस्कर गिरफ्तार 16-Jan-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर-आबकारी विभाग की टीम ने स्काटलैंड की महंगी शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। मुख्य बात यह है कि 12320 रुपए से लेकर 35440 रुपए बॉटल वाली शराब बरामद हुई है। इतनी कीमती शराब का ग्राहक प्रदेश सरकार के पास नहीं है,जबकि तस्करों के पास ऐसे ग्राहक हैं। जो कि सोचनीय विषय है आबकारी विभाग ने लाखों रुपए की कीमती शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतामी ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले में सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। सीआरपीएफ का जवान आईडी के दम पर शराब को बाहरी राज्य से लाकर रायपुर और बिलासपुर में खपाने का काम काम लंबे समय कर रहा था। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि पानीपत से महंगी शराब नेहरू नगर स्थित मनोज खन्ना के घर लाया जा रहा है। इसके बाद टीम को मौके पर तैनात किया गया। मनोज खन्ना को मुकेश पाण्डेय और उसकी टीम ने शराब की बोतल निकालते देते हुए रंगे हाथों पकडा। मनोज खन्ना के पास से टीम ने 12 बोतल शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 27 हजार 106 रूपए बताई जा रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.