Crime News
70 किलो एमडी ड्रग्स मामला:दो और तस्कर गिरफ्तार, रईस का संपर्क मुंबई के तस्करों से, 18-Jan-2021
शहर में 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंदसौर के सरदार खान और कासिम हैं। पता चला है कि आरोपियों के तार मुंबई के ड्रग्स सप्लायरों से जुड़े हैं। एक आरोपी मुंबई की जेल में बंद भी रह चुका है । क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपी वेदप्रकाश व्यास ने पूछताछ में बताया है कि वह मंदसौर, रतलाम, ताल, निंबाहेड़ा, अखेपुरा, प्रतापगढ़ के तस्करों को ड्रग सप्लाई करता था। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मंदसौर के सरदार खान को गिरफ्तार किया। सरदार वर्षों से कोकीन, अफीम, एमडीएमए और चरस की सप्लाई कर रहा है। इसका संपर्क मुंबई के बड़े तस्करों और अखेपुरा (प्रतापगढ़) के फिरोज लाला, आसिफ लाला, घनश्याम पाटीदार, अब्बू, शोएब से भी है। इस मामले में फिरोज नामक एक तस्कर की भी तलाश पुलिस कर रही है, जिसके लिए इंदौर समेत आसपास के कई इलाकों में छापा मारा जा रहा है। अब तक 60 आरोपी गिरफ्त में, 15 की तलाश विजय नगर पुलिस तहजीब काजी के अनुसार गिरोह का भंडाफोड़ बांग्लादेश से अवैध तरीके से लड़कियों की सप्लाई करने वाले गिरोह से शुरू हुआ था। अब तक इस मामले में 60 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 15 आरोपी अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 55 आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं ,पांच को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था


RELATED NEWS
Leave a Comment.