National News
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का ममता दीदी से हो रहा है मोहभंग, सर्वे में खुलासा 19-Jan-2021
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही हैं। वहीं इस पश्चिम बंगाल में जनता का मूड भांपने के लिए एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया जिसमें उजागर हुआ है कि, बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि तमिलनाडु, असम और पुदुचेरी में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन राज्यों को लेकर एबीपी सी-वोटर की तरफ से जनवरी 2021 में हुए सर्वे में सामने आया है कि आगामी चुनाव से पहले इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक सत्ता विरोधी लहर (एंटी इंकम्बेंसी) देखने को मिली रही है। बता दें कि जहां पुदुचेरी में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ 21 प्रतिशत लोग हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी ममता सरकार से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.