National News
सांसदों को अब खाने में नहीं मिलेगी सब्सिडी, चुकाना होगा पूरा दाम, जानिए क्यों लिया गया फैसला 19-Jan-2021
नई दिल्ली : संसद भवन में सांसदों को भोजन में मिलने वाली सब्सिडी अब बंद कर दी गई है। अब सांसदों में संसद भवन परिसर की कैंटीन में अब सांसदों को सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है। बिरला ने कहा कि सांसदों, अन्य को संसद में कैंटीन के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि संसद की कैंटीन को अब ITDC (इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) चलाएगा। इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास ये जिम्मेदारी थी। कैंटीन में एक थाली की कीमत 35 रुपये थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.