Top Story
*सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव 20 जनवरी को* 19-Jan-2021
*सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव 20 जनवरी को* सिख समाज बड़े धूमधाम से अपने दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व जयंती समारोह 20 जनवरी को मनाने जा रहा है | इस अवसर पर भारत सहित पुरे विश्व के गुरुद्वारों में शबद कीर्तन अरदास के बाद लंगर का कार्यक्रम होगा | श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान श्री पटना साहिब में विशेष आयोजन हर साल होता है, जिसमें पूरे विश्व से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं | परंतु इस बार करोना महामारी के कारण सीमित संख्या में बड़े आदर सत्कार एवं श्रद्धा के साथ उनका जयंती उत्सव कार्यक्रम ( प्रकाश पर्व ) मनाने की तैयारी की गई है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म उत्सव को लेकर सिख समाज में खासा उत्साह है | गुरुद्वारा गोविंद नगर पंडरी में कई दिनों से प्रभात फेरी निकाली जाती रही , इसके अलावा अखंड पाठ एवं विशेष दीवान का आयोजन हो रहा है | श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर 20 जनवरी को सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शब्द कीर्तन, गुरबाणी बाहर से आए मशहूर रागी जत्थों द्वारा किया जाएगा | *20 जनवरी दोपहर 2 बजे संगत की उपस्थिति में समाज सहित सरबत अर्थात सब के भले सहित देश प्रदेश की खुशहाली एवम करोना महामारी से मुक्ति की अरदास की जाएगी |* रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक शब्द कीर्तन गुरबाणी एवम अरदास के बाद श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई जाएगी | *CG 24 News - Singhotra*


RELATED NEWS
Leave a Comment.