Top Story
हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व 24,25 अप्रेल को साइंस कॉलेज मैदान में होगा आयोजित 20-Jan-2021
*श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व की खुशी में आज पूरे प्रदेश के गुरुद्वारों में श्री सहज पाठ आरंभ* रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ और गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में नवमीं पातसाही हिंद की चादर धन धन श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व 24,25 अप्रेल 2021 को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा स्टेशन रोड में श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के गुरुपुरब अवसर पर तकरीबन 200 सहज पाठ रखे गए हैं जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया वही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहज पाठ आरंभ किया है इन सभी सहज पाठ साहेब का समापन 24 अप्रेल को साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,महेंद्र सिंह छाबड़ा व गुरुद्वारा स्टेशन रोड के प्रधान निरंजन सिह खनूजा ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि हिन्दू धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिक्ख धर्म के नवमे गुरु श्री गुरु तेगबहादुर सिंघ जी का 400वां प्रकाश पर्व 24 व 25 अप्रेल 2021 को साइंस कॉलेज मैदान में बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है चूंकि यह शताब्दी प्रकाश पर्व है इसलिए इस गुरु पर्व को भव्य और विशाल स्वरूप देने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और वहां की संगत को सादर आमंत्रित किया जाएगा गुरु पर्व में हिस्सा लेने विश्व प्रसिद्ध कीर्तनकार, कथा वाचक,धर्म प्रचारकों को बुलाया जा रहा है साथ ही पंजाब की पावन धरा अमृतसर से पंज प्यारों को बुलाकर बड़ी संख्या में सँगत को अमृत पान कराया जाएगा इसी परिप्रेक्ष्य में 10 दिवसीय एक संदेश यात्रा भी निकाली जाएगी जो समूचे छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में जाकर सिक्ख धर्म के सभी गुरूओं के त्याग और बलिदान का संदेश जन जन तक पहुंचाएगी जिसकी विस्तृत तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है जिसके मद्देनजर पूरे प्रदेश में प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी हैं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ व गुरुद्वारा स्टेशन रोड के सयुंक्त प्रयास से आयोजित श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वां प्रकाश पर्व की तैयारियों में जुटे महेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, निरंजन सिह खनूजा, इंदरजीत सिह छाबड़ा (सीनियर), इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर), तेजिंदर सिह होरा,मंजीत सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, सतपाल सिंह खनूजा, भगत सिंह छाबड़ा, बलबीर सिंह छाबड़ा, शील सिह माखीजा,कल्याण सिंह पसरीजा,इंदरजीत सिह सलूजा, परमजीत सिंह जुनेजा,महेन्दर पाल सिंह छाबड़ा, गुरजीत सिह गुलाटी,रजिंदर सिह सलूजा,कुलवंत सिंह अरोरा,कुलजीत सिह मक्कड़,कुलदीप सिंह चावला, परमजीत सिंह छाबड़ा, भूपेन्द्र सिंह मक्कड़,अविन्दर सिह सलूजा, हरजीत सिंह अजमानी सहित सभी नियुक्त प्रभारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है,,,! यह जानकारी गुरुद्वारा स्टेशन रोड के मिडिया प्रभारी गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने दी


RELATED NEWS
Leave a Comment.