National News
ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक बेनतीजा समाप्त 21-Jan-2021
नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च (Tractor Rally) को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। दिल्ली के मंत्रम रिसॉर्ट में गुरुवार को ये बैठक बुलाई गई थी। दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच जल्द ही फिर से एक और बैठक इसी मुद्दे पर होगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार ये बैठक शुक्रवार को हो सकती है। हालांकि इन सब मसले पर किसान आपस में चर्चा करेंगे, जिसके लिए सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी और गुरुवार शाम तक उम्मीद लगाई जा रही है कि किसान अपनी रणनीति सबके सामने रखें इस बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह, स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक, जॉइंट सीपी एसएस यादव और दिल्ली पुलिस के दो एडिशनल डीसीपी के अलावा यूपी और हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं किसान संगठनों की ओर से दर्शन पाल, योगेंद यादव, युद्धवीर सिंह और अन्य किसान नेता इस बैठक में शामिल रहे। किसान नेता दर्शन पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते है। कल हमारी पुलिस के साथ फिर बैठक होगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.