National News
किसान 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, तीस हजार से ज्यादा ट्रैक्टर बनेंगे पेरड का हिस्सा 23-Jan-2021
नईदिल्लीः दिल्ली में 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को लेकर किसान संगठनों ने पूरी ताकत लगा दी है। पंजाब और हरियाणा से काफी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान यूनियनों ने कहा है कि वे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर जुलूस निकालेंगे। यूनियनों ने दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रेक्टर परेड निकालने की घोषणा की है। भारती किसान यूनियन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने कहा, ‘हम सभी ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हमारा पहला जत्था खनौरी (संगरूर में) से और दूसरा डबवाली (हरियाणा के सिरसा जिले में) से रवाना होगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए हमारी यूनियन से जुड़े 30,000 से अधिक ट्रैक्टर परेड का हिस्सा होंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.