State News
नियमो को ताक में रखकर जेल मुख्यालय कर रहा मनमानी 23-Jan-2021
नियमो को ताक में रखकर जेल मुख्यालय कर रहा मनमानी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर केंद्रिय जेल अधीक्षक के खाली पद पर एकल नाम पर किया जा रहा विचार - जानकारी के अनुसार जेल मुख्यालय द्वारा शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया एकल नाम बिलासपुर- विदित हो कि केंद्रीय जेल अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के पश्चात बिलासपुर केंद्रीय जेल में जेल अधीक्षक का पद रिक्त हो गया था जिसे पूर्ति करने हेतु सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डीजी द्वारा एकल नाम भेजा गया है । आपको बता दे कि नियमो और सीनियारिटी दोनों के हिसाब से जेल अधीक्षक पद हेतु योग्य अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद है लेकिन फिर भी जेल प्रशासन किसी खास को जेल अधीक्षक बनाने की फिराक में है | यदि नियमो और सीनियर का कोई फर्क नही तो क्या जेल प्रसाशन किसी को भी जेल अधीक्षक बना सकता है, सोचनीय विषय है| *पूर्व में भी नियमो को जेल प्रशासन ने दिखाया था ठेंगा* जिस समय संतोष कुमार जेल अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो रहे थे उस समय होना ये चाहिए था मगर हुआ नही | जेल नियमो के अनुसार यदि कोई जेल अधीक्षक सेवा निवृत्त होता है अथवा किन्ही कारणों से उसका पद रिक्त होता है तो जेल विभाग उसके रिक्त पद को भरने 15 दिन पहले जेल अधीक्षक की नियुक्ति करता है अथवा जिला दंडाधिकारी का कोई प्रतिनिधि उस पद को संभालता है जब तक कि जेल विभाग उस रिक्त पद को भर न दे | लेकिन यहां जेल मुख्यालय की घोर लापरवाही कहे या उदासीनता जिसने जेल अधीक्षक के रिक्त पद को भरने कोई कदम नही उठाया और ऐसा भी नही है कि जेल प्रशासन को जेल अधीक्षक के सेवानिवृत्त की जानकारी नही थी और अब एकल नाम आर आर राय को बिना पूर्ण रूप जेल नियमो की पात्रता रखते हुए उनसे सीनियर अधिकारियों के होते हुए जेल अधीक्षक पद का प्रभार दे दिया गया - अब देखने वाली बात यह है कि जेल मुख्यालय , बिलासपुर जेल अधीक्षक का पद जो 1 जनवरी से रिक्त होने के बाद प्रभारी के भरोसे चल रहा है की नियुक्ति में और कितनी देरी करता है -


RELATED NEWS
Leave a Comment.