Top Story
महिलाओं के लिए बनी विशेष योजना राज्यपाल द्वारा उद्घाटन के बाद ताले में 03-Feb-2021

नगर निगम स्मार्ट सिटी की महिलाओं के लिए बनी विशेष योजना उद्घाटन के बाद ताले में - महिलाओं को मार्केट में खरीदारी के दौरान समस्याओं से करना पड़ता है सामना- राजधानी रायपुर में महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पिंक टॉयलेट अर्थात सिर्फ महिलाओं के लिए बाजार में खरीददारी के दौरान अति आवश्यक जरूरत पड़ने पर शौचालय का सुरक्षात्मक उपयोग करने के लिए खास महिलाओं के लिए अलग से पिंक टॉयलेट का उद्घाटन प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने किया - परंतु अफसोस की बात यह है कि उनके उद्घाटन करने के दूसरे ही दिन महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से बनाए गए पिंक टॉयलेटों में ताले लटके नजर आए - अब सवाल यह उठता है कि जब महिलाओं की शौच संबंधी - लघु शंका संबंधी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए खास उनके लिए यह विशेष टॉयलेट बनाए गए हैं तो उनके रखरखाव संचालन और उनके खुलने बंद होने की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की गई ? जिम्मेदार लोगों को भी चाहिए कि प्रदेश के राज्यपाल से यदि कोई उद्घाटन किसी विशेष योजना का शुभारंभ लोकार्पण करवाया जाता है तो राज्यपाल की गरिमा के अनुकूल उद्घाटन की गई योजना के क्रियान्वयन का विशेष ध्यान रखा जाए, वहीं दूसरी तरफ महामहिम को भी चाहिए कि किसी कार्यक्रम - उद्घाटन लोकार्पण में जाने से पहले संबंधित योजना लोकार्पण के आगामी क्रियान्वयन व्यवस्था के बारे में पूरी तरह जानकारी प्राप्त कर उसके बारे में अपनी तरफ से भी पूरी तरह संतुष्ट हो साथ ही संबंधित जिम्मेदार लोगों को सचेत करें - क्योंकि लोकार्पण के बाद राज्यपाल की गरिमा उस योजना उद्घाटन लोकार्पण के साथ जुड़ जाती है - -------------------------- रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके ने महिला प्रसाधन सह शिशु देखभाल केन्द्र ‘‘पिंक केयर’’ का लोकार्पण किया रायपुर, 30 जनवरी 2021 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज शास्त्री बाजार और पंडरी कपड़ा मार्केट में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित आधुनिक महिला प्रसाधन सह शिशु देखभाल केन्द्र ‘‘पिंक केयर’’ का लोकार्पण किया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि राजधानी रायपुर में नागरिकों को प्रतिदिन बाजार आना पड़ता है। महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भीड़ भरे क्षेत्रों में महिलाओं को पृथक से प्रसाधन एवं शिशु देखभाल के लिए ‘पिंक केयर’ भवन निर्मित किया गया है, यह सराहनीय है। इसके लिए महापौर  एजाज ढेबर और नगर निगम आयुक्त  सौरव कुमार बधाई के पात्र हैं। रायपुर तेजी से विकास कर रहा है। नगर निगम द्वारा उसके अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि पंडरी कपड़ा मार्केट प्रदेश ही नहीं देश के प्रमुख कपड़ा मार्केट में से एक है। इस बाजार में सभी वेरायटी के कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। मेरे परिवार के लोग भी आते हैं तो पंडरी कपड़ा मार्केट जरूर आते हैं। यहां के व्यापारियों द्वारा रायपुर नगर निगम को सुव्यवस्थित करने में जिस प्रकार सहयोग दिया जा रहा है उसके लिए मैं बधाई देती हूं। इस अवसर पर व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने धन्यवाद दिया और राज्यपाल का शाल पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल उनके मध्य पहुंची है, इससे बहुत प्रसन्नता हो रही है। महापौर श्री ढेबर ने बताया कि प्रथम चरण में रायपुर के सबसे पुराने बाजार एवं थोक कपड़ा व्यवसाय के महत्वपूर्ण केन्द्र पंडरी में पिंक केयर यूनिट शुरू की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री बाजार में लगभग 18.30 लाख रूपए की लागत से तैयार किए गए पिंक केयर सेंटर में चार महिला प्रसाधन कक्ष निर्मित है। इसके अलावा शिशु दुग्धपान के लिए पृथक से कक्ष निर्मित है। महिलाओं की सुविधा हेतु प्रसाधन केन्द्र में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व गर्म पानी हेतु गीजर की व्यवस्था की गई है। आगंतुक महिलाओं के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। पंडरी कपड़ा मार्केट में लगभग 19.40 लाख रूपए की लागत से निर्मित पिंक केयर सेंटर में पांच महिला प्रसाधन कक्ष निर्मित है। इस केन्द्र पर भी शिशु दुग्धपान के लिए पृथक कक्ष, प्रसाधन हेतु सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व गर्म पानी के लिए गीजर, एलईडी टीवी लगाए गए हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक  कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के सभापति  प्रमोद दुबे, पार्षद  अनवर हुसैन तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। क्र.6821 /सचिन/देवेन्द्र CG 24 News - Singhotra



RELATED NEWS
Leave a Comment.