Top Story
*राजधानी जहां से चलती है प्रदेश की सरकार - वहीं पर घूमते हैं सूअर द्वार द्वार* 16-Feb-2021

*राजधानी जहां से चलती है प्रदेश की सरकार - वहीं पर घूमते हैं सूअर द्वार द्वार*

*सब्बो सुअर हमर द्वार कंहा हे नगर निगम सरकार*

*कब होगा सूअर मुक्त शहर*

आज मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 अंतर्गत *तुंहर सरकार तुंहर द्वार*

शिविर में उपस्थित महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा,नगर निगम आयुक्त सौरव सिंह ,जोन 3 आयुक्त प्रवीण गहलोत को 10 सूत्री मांग पत्र भाजपा नेता दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने सौंपा। भाजपा नेता दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने प्रतीकात्मक विरोध के तहत अपने कुर्ते में *सुअर* की फ़ोटो बना कर उसमे *सब्बो सुअर हमर द्वार कंहा हे नगर निगम सरकार* स्लोगन लिखा।

भाजपा नेता दीपक भारद्वाज के इस अनोखे प्रदर्शन के बाद महापौर एजाज ढेबर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई कर सूअरों को बाहर निकालने का आदेश जारी किया परंतु सवाल यह उठता है कि चुनावी वादे करने वाले चुनाव जीतने के बाद अपने वादों से मुकर क्यों जाते हैं हम आपको बता दें की मदर टेरेसा वार्ड के कांग्रेसी पार्षद अजीत कुकरेजा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट किया था कि वे चुनाव जीतने के बाद 15 दिनों में वार्ड से सूअरों को बाहर कर देंगे परंतु 15 दिनों की तो बात छोड़ो 15 महीने गुजरने के बाद भी वार्ड सूअर मुक्त नहीं हुआ अब ऐसे में विपक्ष के नाते इस वार्ड से भाजपा की टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ने वाले दीपक भारद्वाज ने आज वार्ड में आई सरकार को इस अनोखे प्रदर्शन के जरिए उनके वादों को याद दिलाया अब देखने वाली बात यह है की तू हर सरकार तो हरिद्वार के इस कार्यक्रम के बाद तमाम शिकायतों पर निगम का अमला कब और क्या कार्यवाही करता है और यदि यह कार्रवाई महापौर के कहे अनुसार 2 दिन में नहीं हुई तो कहा जा सकता है कि तुहर द्वार तुंहर सरकार ह नहीं करही कोनो कार ( कार्य ) अब ऐसे में नागरिक चुनावी घोषणाओं पर भरोसा कर यदि मतदान करते हैं तो उनके साथ यह एक प्रकार से धोखा है ठगी है और इस ठगी के लिए भी जनप्रतिनिधियों पर जुर्म दर्ज होना चाहिए - सीजी 24 न्यूज़ - 9301094242



RELATED NEWS
Leave a Comment.