State News
जिन बूथों पर ईवीएम में आई थी गड़बड़ी की शिकायतें, चुनाव आयोग दोबारा कर सकता है वोटिंग का एलान 30-May-2018

नई दिल्ली : देश में हुए लोकसभा के उपचुनाव के दौरान कई जगह ईवीएम में लगे VVPAT में ख़राबी की शिकायत मिली, जिसकी वजह से कुछ बूथों पर वोटिंग रोकनी पड़ी. चुनाव आयोग मंगलवार को इन बूथों पर फिर से वोटिंग का एलान कर सकता है. 

सोमवार को विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से ईवीएम में ख़राबी की शिकायत की, जिस पर चुनाव आयोग ने साफ़ किया कि ख़राबी ईवीएम में नहीं है, बल्कि भीषण गर्मी से VVPAT में दिक़्क़तें आ रही हैं. 

चुनाव आयोग ने किसी ख़ास इलाक़े में ईवीएम की ख़राबी की बात को बेबुनियाद बताया है.
 
बता दें कि VVPAT में ख़राबी पर विपक्ष चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है. इस मामले को लेकर सपा, शिवसेना और एनसीपी ने भी अपनी आपत्ति चुनाव के समक्ष की है. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.