National News
पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने का इल्जाम भाजपा पर लगाना राहुल गांधी को पड़ा भारी, लोगों ने याद दिला दी पुरानी करतूतें 23-Feb-2021
नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस (Congress) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई। स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। जिसके बाद कांग्रेस के हाथों से एक और राज्य छीन गया। वहीं विधानसभा में बहुमत खोने के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (CM V Narayanasamy) ने उपराज्यपाल तमिलसाईं सुंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी बीच पुडुचेरी में नारायणसामी की सरकार गिरने पर कांग्रेस सांसद अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान सामने आया है। पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। Rahul Gandhi केरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं। आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है। लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.