Top Story
*1 मार्च से 3 मार्च तक प्रदेश के सभी निर्माण कार्य बंद होंगे* 23-Feb-2021

आगामी 1 मार्च से 3 मार्च तक प्रदेश के सभी निर्माण कार्य बंद होंगे* *छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी गई* छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बिरेश शुक्ला ने शासन की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की रॉयल्टी की दरों की कटौती ठेकेदारों के द्वारा स्वीकार है परंतु बाजार दर अनुचित है|

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्टोन, मेटल, रेत, मुरम की दरों में कटौती की जाएगी तो ठेकेदारों को निर्माणाधीन कार्यों का घर बेचकर भुगतान करना पड़ेगा | संघ के अध्यक्ष का कहना है कि शासन अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि को रिलीज करें | उन्होंने शासन से अनुरोध किया है कि दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर परिक्षेत्र एवं अंबिकापुर परिक्षेत्र में बस्तर परिक्षेत्र की तरह 50 लाख तक का निर्माण कार्य मैनुअल टेंडर नियम से लागू किया जाए | छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर विभागीय मंत्री को अवगत करा चुके हैं और इसी परिपेक्ष में 25 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदेश के सभी ठेकेदारों द्वारा दिया जायेगा | यदि समस्या का निदान नहीं हुआ तो 1 - 2 और 3 मार्च को प्रदेश के सभी निर्माण कार्य बंद किए जाएंगे अब देखने वाली बात यह है अरबों खरबों रुपए के बजट वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारो की समस्याएं लोक निर्माण विभाग उचित मानता है या नहीं और क्या निर्णय लेता है ? सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल सिंघोत्रा की रिपोर्ट



RELATED NEWS
Leave a Comment.