Top Story
पूर्व की सरकार की गलत नीति की सजा भुगत रही जनता इस गलत नीति को ठीक कर जनता के हित मे किया जाएगा काम-विकास उपाध्याय 18-Jun-2019
रायपुर/18 जून 2019 शहर में पानी की समस्या को देखते हुए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने नगर निगम कमिशनर शिव आनंद तायल,जोन एक ,जोन आठ के अधिकारी,जोन कमिशनर ओर पार्षदों के साथ साफ-सफाई और पानी की समस्या पर बैठक की गई बैठक में पानी टैंकर को बढ़ाने की बात रखी गई जिससे लोगो पानी की समस्या न हो और सबको बराबर व नियमित रूप से पानी मिलता रहे पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कुछ दिन में बारिश का आगमन होने वाला है ओर पूर्व की सरकार की गलत नीति की वजह से अधिकतर वार्डो में पानी भर जाता है पश्चिम विधानसभा में भी ऐसे कई वार्ड है जिसमे पानी भर जाता है पानी के जमाव से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बारिश में लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े बारिश के पूर्व बारिश के पानी के जमाव का समाधान निकालने के लिए इसके उपाय पर चर्चा की गई विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या से बचने के लिए वार्डो में टैंकर बढ़ाने की बात जोन कमिश्नर से कही गई साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए वार्डो के साफ - सफाई पर भी चर्चा की गई आज के इस बैठक में नगर निगम कमिशनर शिव आनंद तायल,जोन एक ओर जोन आठ के कमिशनर, निगम अधिकारी ओर निगम के पार्षद डॉ.अन्नूराम साहू,रामदास कुर्रे,हेमलता भागवत साहू,रेखा मोहित धृतलहरे,प्रीति तरुण श्रीवास,संदीप साहू,पंचु भारती एवं गायत्री सुनीलद चंद्राकर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.