State News
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई 24-Feb-2021

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायत के संबंध में सुनवाई की गई। शिकायत करने वाले व्यक्तियों एवं जिनके विरूद्ध शिकायत की गई थी, उन्हें आयोग कार्यालय में बुलाकर दोनों पक्षों को सुना गया और उनके बयान दर्ज किए गए। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने बताया कि 22 फरवरी को कबीरधाम और गरियाबंद जिले की शिकायतों की सुनवाई की गई। 23 फरवरी को मुंगेली, धमतरी जिले से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग समुदाय के व्यक्तियों द्वारा पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने, नौकरी लगाने के नाम पर 5.30 लाख रूपए ठगी का मामला, घर की भूमि में गड़ा धन निकालने के लिए 25 लाख रूपए ठगी आदि के मामलों की सुनवाई की गई और दोनों पक्षों बयान दर्ज किया गया है। आयोग द्वारा प्रकरणों के संबंध में कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जाएगी।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.