Sports News
IND Vs ENG: 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने इशांत, धोनी ने इशांत से कहा था कि ‘लंबू तूने मुझे अकेला छोड़ दिया’, जानें फिर क्या हुआ … 25-Feb-2021
नई दिल्ली : अहमदाबाद (Ahmedabad)के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)में डे नाइट टेस्ट (Day night test)खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)में इंडिया और इंग्लैंड (India and England)के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इतिहास रचा. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)इंडिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)ने हालांकि यह मुकाम हासिल करने से पहले कप्तान धोनी (Captain dhoni)के आखिरी टेस्ट को याद किया. धोनी ने अपने आखिरी मुकाबले में इशांत शर्मा (Ishant Sharma)से कहा था कि तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया. इशांत शर्मा से पहले बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव ही भारत की ओर से 100 टेस्ट खेल पाए थे. 2007 में अपने करियर का आगाज करने वाले इशांत शर्मा ने 14 साल का लंबा सफर तक कर इस मुकाम को हासिल किया है. इशांत शर्मा के सबसे बुरे दौर में पूर्व कप्तान धोनी ने उनका साथ दिया था और कहीं ना कहीं उन्हीं की वजह से इशांत यह मुकाम हासिल कर पाए.


RELATED NEWS
Leave a Comment.