National News
BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 47 रुपये में मिलेगा 14GB इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग 25-Feb-2021
नईदिल्ली: देश के सबसे बड़े टेलिकॉम कंपनी BSNL ने इस समय अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। BSNL ने 47 रुपए का नया फस्र्ट रिचार्ज (FRC) पेश किया है। बता दें कि 47 रुपए वाला यह प्लान Jio, Airtel और Vi के किसी भी प्रीपेट रिचार्ज के मुकाबले ज्यादा Offer करता है। आपकों बता दें कि भारती Airtel और Vi का पहला रिचार्ज (FRC) 97 रुपए से शुरू होता है। वहीं Reliance Jio JioPrime सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये का चार्ज लेता है। खास बात यह है कि BSNL के इस प्लान के साथ 14GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही 47 रुपये के इस प्लान के साथ कंपनी मुफ्त 4 जी सिम कार्ड भी दे रही है। तो चलिए आपको बताते हैं इस प्लान की सभी नियम और शर्तों के बारे में इस प्लान का फायदा इन लोगों को मिलेगा BSNL के FRC 47 का लाभ यूजर्स 31 मार्च 2021 तक ले सकते हैं। बाद में कंपनी अगर इस प्रमोशनल ऑफर को एक्सटेंड करती है तो यूजर्स को ऑफर का लाभ आगे भी मिलता रहेगा। फिलहाल, FRC 47 चेन्नई और तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल में नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। हालाँकि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसे अन्य सर्कल में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस प्लान की अन्य नियम और शर्तें प्रीमियम प्रति मिनट प्लान पीवी 107 के अनुसार हैं। इसका मतलब है कि एफआरसी 47 के साथ 100 दिनों की इनिशियल प्लान वैलिडिटी मिलती है। जिसके बाद ग्राहकों को अपने BSNL सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए एक और रिचार्ज करना होगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.