National News
ड्रैगन को काबू करने के बाद अब भारत-पाक सीमा पर होगी शांति बहाल, दोनों देशों के DGMO के बीच हुई वार्ता 25-Feb-2021
नई दिल्ली। लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच रिश्तों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। दरअसल भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम समझौते पर अमल के लिए तैयार हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि 24-45 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं। बता दें कि साल 2003 में प्रधानमंत्री वाजपेयी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति मुशर्रफ के बीच ये समझौता हुआ था। लेकिन पाकिस्तान तबसे लेकर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है। हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम, कश्मीर मुद्दे समेत कई समझौतों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के हालात को लेकर भी समीक्षा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.