Entertainment News
Salman Khan की 'भारत' के लिए ऑडिशन देने के बाद खूब रोई थीं Nora Fatehi, ये थी वजह 27-Feb-2021

Bollywood: ये वो दौर था जब नोरा घंटो घंटो लाइनों में लगकर ऑडिशन के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करती थीं, वो ऑडिशन देती थीं लेकिन हर बार रिजेक्शन का सामना उन्हें करना पड़ता था. उस वक्त वो काफी लो फील कर रही थीं.नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कई मौकों पर अपने स्ट्रगल पीरीयड के बारे में लोगों को बताया है. शुरुआत में जब वो भारत आई थीं तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वो यहां की भाषा और वर्किंग कल्चर से पूरी तरह अंजान थीं. बावजूद इसके वो मेहनत में जुटी रहीं और आज उसी का फल उन्हें मिल रहा है. आज नोरा कहीं भी जाएं तो उन्हें खुद का परिचय देने की जरुरत नहीं है. बल्कि लोग उनकी काबिलियत को बखूबी जानते हैं. वहीं आज नोरा से जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. ये किस्सा जुड़ा है भारत फिल्म (Bharat Movie) के ऑडिशन से जिसे देने के बाद नोरा काफी रोई थीं. दरअसल, ये वो दौर था जब नोरा घंटो घंटो लाइनों में लगकर ऑडिशन के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करती थीं, वो ऑडिशन देती थीं लेकिन हर बार रिजेक्शन का सामना उन्हें करना पड़ता था. उस वक्त वो काफी लो फील कर रही थीं और जिंदगी से निराश भी होती जा रही थी. उसी दौरान उन्होंने भारत फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया था और जब वो ऑडिशन देकर बाहर निकलीं तो अपने आंसू रोक न सकी. वो खूब रोईं और सोचने लगीं कि आखिर वो जिंदगी में कर क्या रही हैं. तब एक लड़की उनके पास आई और उससे मिलकर नोरा फतेही का नज़रिया ही बदल गया.जो लड़की नोरा के पास उस वक्त आई थी वो भी वहां ऑडिशन के लिए आई थी तब उन्होंने नोरा से उनका ऑडिशन रिकॉर्ड करने के लिए कहा. नोरा ने उनकी हेल्प की और जब उन्होंने उस लड़की के कॉन्फिडेंस, काम के प्रति डेडिकेशन को देखा तो उन्होंने महसूस किया कि उनमें वहीं जज़्बा होना चाहिए. उस लड़की से नोरा को जो हिम्मत मिली, उस हिम्मत ने ही उन्हें बिना रुके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. और आज देखिए नोरा कहां से कहां पहुंच चुकी हैं.

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.