Rajdhani
केंद्र सरकार समर्थन मूल्य में धान खरीदी परंपरा को बंद करने का षडयंत्र रच रही : कांग्रेस 28-Feb-2021

रायपुर। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रतिवर्ष होने वाली धान खरीदी को हमेशा के लिए बंद करने का षड्यंत्र रच रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश के भाजपा नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को मुद्दों के आधार पर घेर नहीं पा रहे हैं। वे राज्य में संचालित हितैषी योजनाओं को बंद करवाने में लग गए हैं। देश भर में किसान समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य में किसानों से समर्थ मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ दस हजार रुपए की सहायता राशि भी मिल रही है। यह बात भरतीय जनता पार्टी को नागवार गुजर रही है। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य से लिए जाने वाले चावल के कोटे में कटौती कर दी है। पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की  सहमति का पत्र देने के बाद केंद्र ने इस कोटे को कम कर 24 लाख मीट्रिक टन क्यों किया ?

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.