Top Story
रायपुर रेल मंडल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया.... 21-Jun-2019
रायपुर21 जून, 2019 को पांचवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व के कई देशों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किया गया। 5वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर की उपस्थित में सुबह 06.00 से 07.50 बजे तक सामुदायिक भवन, डब्लू आर एस कॉलोनी में योग का आयोजन किया गया। रायपुर मंडल के रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों बड़ी संख्या में भाग लिया । इसी परिपेक्ष्य में योगा प्रशिक्षिको द्वारा योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया । इस दौरान योग शिविर में योग विशेषज्ञ द्रारा योग व आसनों के लाभ व गुणों के बारे में बताया गया । रायपुर मंडल के अन्य स्थानो पर भी योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने कहा कि योग रुचिकर है हमारी पुरानी धरोहर है योग से सभी को जोड़े सभी लाभ ले योग से शरीर के साथ मस्तिस्क भी स्वस्थ रहता है बौद्विक, आत्मिक विकास, सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। योग पूरा विश्व की महत्ता को मानता है। ‘योग‘ भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैं, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनाकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद भी करता हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.