Top Story
मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर द्वारा दुर्ग लोकल एवं गोंडवाना एक्सप्रेस में निरीक्षण एवं यात्रियों से सवांद 22-Jun-2019
रायपुर- 21जून, 2019 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर द्वारा आज दिनांक 21 जून, 2019 को गाड़ी संख्या 68707 रायपुर से दुर्ग के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन मे यात्रियों से यात्री सुविधाओं पर चर्चा करते हुए दुर्ग तक यात्रियों से यात्री सुविधाओ पर बात की । यात्रियों ने रायपुर स्टेशन के सफाई के लिए बहुत ही प्रशंसा जाहिर की । यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेनों में कोच की सुविधा और उपलब्ध कराये जाए | दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 का भी निरीक्षण किया | दुर्ग से रायपुर लौटते समय हजरत निजामुद्दीन- रायगढ़ 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच के यात्रियों से भी वार्तालाप किया उन्होंने यात्रियों के अनुभवों को सांझा किया इसमें कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेनों में स्वच्छता संबंधी विषयों को इंगित किया गया मंडल रेल प्रबंधक ने साफ-सफाई दुरुस्त करने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की यात्री सुविधाओं से संबंधित दिक्कत होने पर 138 नंबर का इस्तेमाल करने सुरक्षा कारणों के लिए 182 नंबर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए भी यात्रियों को काउंसिल किया यात्रियों से चर्चा के दौरान यात्रियों को अवगत कराया कि वह अनारक्षित टिकट यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं बना सकते हैं | मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप से बैठे यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माना किया गया मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रेन में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमिताव चौधरी, रायपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे |


RELATED NEWS
Leave a Comment.