Top Story
श्रीचंद सुंदरानी के सिंधी भाषा में वायरल वीडियो से आक्रोश - छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव 14-Mar-2021

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनावी प्रक्रिया -

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनावी प्रक्रिया चालू है, मतदान में व्यापारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं | मुख्य प्रत्याशी अमर परवानी और योगेश अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर है | चेंबर चुनाव में अध्यक्ष पद के दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जगह दमदार हैं| अमर परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं | वहीं दूसरी तरफ योगेश अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन - छौलीवुड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ चेंबर की राजनीति में भी लगातार सक्रिय रहे हैं | दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरे प्रदेश में धुआंधार प्रचार कर अपनी-अपनी जीत पक्की करने का भरपूर प्रयास किया है एवं मतदान केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने-अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं | यहां यह बताना भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का पूरा कार्यकाल विवादों में रहा है और चेंबर की गतिविधियों से व्यापारी खुश नहीं हैं |

'छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को मजबूत करने वाले पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी की भूमिका भी इस बार विवादास्पद है और यह विवाद उनके गुट के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है | उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीचंद सुंदरानी ने सिंधी भाषा में एक वीडियो जारी कर सिंधी व्यापारियों को व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में सहयोग करने की अपील कर आकर्षित करने का प्रयास किया |

सूत्रों के अनुसार श्रीचंद सुंदरानी द्वारा वर्ग विशेष के व्यापारियों को आकर्षित करने का उनका यह प्रयास अन्य समाज के व्यापारियों में आक्रोश का कारण बन गया , अनेक व्यापारी इस बात से नाराज हैं कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का व्यापारी एकता पैनल क्या सिर्फ सिंधियों का प्रतिनिधित्व करता है ? अन्य समाज के व्यापारी क्या व्यापारी नहीं है ? क्या चेंबर के सदस्य नहीं है ? और यही आक्रोश एकता पेनल के लिए खतरा साबित हो सकता है !

CG 24 न्यूज़ ने जब श्रीचंद सुंदरानी के सिंधी समाज के पक्ष में सिंधी भाषा में वायरल वीडियो के बारे में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र जग्गी से अभिमत पूछा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में श्रीचंद सुंदरानी की जमीन खिसक चुकी है, भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाज में भी उनकी पकड़ कमजोर होती जा रही है, इसलिए सुंदरानी सिंधी व्यापारियों के बीच भाषाई इमोशनल गेम खेलकर सिंधी व्यापारियों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं |

राजेंद्र जग्गी का कहना है कि व्यापारियों की कोई जात नहीं होती और ना ही उनकी कोई राजनीतिक पार्टी होती है, उनके अनुसार श्रीचंद सुंदरानी के सिंधी भाषा के वायरल वीडियो से नाराज सभी व्यापारियों का झुकाव जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी अमर परवानी की तरफ बढ़ रहा है, जय व्यापार पैनल सभी व्यापारियों को एक नजर से देखता है |

यहां विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि श्रीचंद सुंदरानी ने जब सिंधी भाषा में व्यापारी एकता पेनल के योगेश अग्रवाल को वोट देने की अपील की तो अन्य भाषाओं में अन्य व्यापारियों के लिए अपील क्यों नहीं की ? अब देखने वाली बात यह है कि मतदान का रुझान मत पेटी खुलने के बाद किसे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष बनाता है | *CG 24 News-Singhotra*



RELATED NEWS
Leave a Comment.