Top Story
सेमीफाइनल और फाइनल क्रिकेट मैच बिना दर्शकों के कराया जाए - भारी भीड़ से फैलने वाले करोना के प्रकोप को रोकने में सफलता मिल सके 18-Mar-2021
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के अंतिम दो मैचों में आम जनता को स्टेडियम में आने की मनाही कर दी जाए !
दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल क्रिकेट मैच बिना दर्शकों के कराया जाए -
 
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर की अवहेलना से करोना गाइडलाइन का पूरी तरह हो रहा उल्लंघन
 
स्टेडियम में प्रवेश से लेकर मैच खत्म होने के बाद वापसी तक पूरी करोना गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना करते हुए आयोजन समिति द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही
 
क्रिकेट आयोजन समिति सहित प्रदेश सरकार करोना के प्रकोप को रोकने आगे आकर कड़ा निर्णय ले |
देश सहित छत्तीसगढ़ में बढ़ते करोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सचेत करते हुए करोना महामारी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश सभी मुख्यमंत्रियों को दिए हैं |
*छत्तीसगढ़ में करोना महामारी का प्रकोप फिर से एक बार प्रदेशवासियों को घेर रहा है*
*केंद्र एवं राज्य शासन के सभी प्रयास फिर से एक बार विफल हो रहे हैं -*
*आम जनता - नागरिक गाइडलाइन का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं -*
बड़े आयोजनो, शादी ब्याह, जन्मदिन, सालगिरह की पार्टी में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर की अवहेलना से करोना गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन हो रहा है |
उसी कड़ी में राज्य शासन भी एक कदम आगे बढ़कर करोना गार्डलाइन की अवहेलना करते हुए महामारी को बढ़ाने में आगे है |
*छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट इस महामारी के फैलाव का मुख्य कारण बन रहा है*
60 हजार की दर्शक क्षमता वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 30 से 50 हजार के बीच क्रिकेट प्रेमी दर्शक लगातार मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं |
परंतु देखने में आ रहा है कि स्टेडियम में प्रवेश से लेकर मैच खत्म होने के बाद वापसी तक पूरी करोना गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना करते हुए आयोजन समिति द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है |
इसके लिए मुख्य रूप से प्रदेश शासन भी जिम्मेदार है !  क्रिकेट के अंतिम दो मैचों में आम जनता को स्टेडियम में आने की हो मनाही 
*यहां यह बात भी बताना जरूरी है कि इस विशाल स्टेडियम में दर्शकों के लिए लगी कुर्सियों सहित स्टेडियम को कभी भी सैनेटाइज नहीं किया जा रहा |*
स्टेडियम की कुर्सियां गंदी मंदी धूल से भरी इस बात को प्रमाणित करती हैं की स्टेडियम को सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है साथ ही स्टेडियम की साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां की सफाई व्यवस्था लचर है |
*दर्शकों को प्रवेश के दौरान सैनिटाइजर, पानी, पेन, सिक्के ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही - परंतु वहीं दूसरी ओर स्टेडियम के अंदर वह सब चीजें उपलब्ध है जिसे अंदर ले जाने की मनाही है , गुणवत्ता हीन खाद्य पदार्थ, खुले समोसे, आलू गुंडे, भजिए, पॉप कार्न 5 से 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे हैं |
15 रुपए में मिलने वाली पानी की बोतल 50 रुपए में और कोल्डड्रिंक महंगे दामों में बेचकर उपभोक्ता कानून का उलंघन किया जा रहा है |
परंतु इनकी जांच के लिए वहां पर फूड विभाग के अधिकारी या अन्य कोई सक्षम अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए उपलब्ध नहीं है आखिर इन सब खामियों के लिए कौन है जिम्मेदार ?
*आयोजन समिति सहित प्रदेश सरकार को चाहिए कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतिम दो मैचों में आम जनता को स्टेडियम में आने की मनाही कर दी जाए ! तथा दूसरा सेमीफाइनल और वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच बिना दर्शकों के कराया जाए*
जिससे इस विशाल स्टेडियम में होने वाली भारी भीड़ से फैलने वाले इस प्रकोप को रोकने में सफलता मिल सके -
*अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधीन काम करने वाले अफसर कोई ठोस निर्णय लेकर करोना महामारी को फैलने से रोकने के बारे में क्या कदम उठाते हैं ?*


RELATED NEWS
Leave a Comment.