Top Story
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अंतिम चरण की वोटिंग आज 20-Mar-2021
प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अंतिम चरण की वोटिंग आज रायपुर में देवेंद्र नगर के गुजराती स्कूल में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के यह चुनाव विधानसभा चुनाव से कुछ बढ़कर ही है, फर्क सिर्फ इतना है कि विधानसभा चुनाव में 90 विधायक पूरे प्रदेश से चुने जाते हैं और उसके लिए प्रत्याशियों को घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करनी पड़ती है महीनो प्रचार करना पड़ता है और कई तरह के लुभावने वादे भी किए जाते हैं | परंतु छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एक विशुद्ध व्यापारी संगठन है और इस संगठन के चुनाव में प्रत्याशियों को एक विधानसभा नहीं वरन पूरे प्रदेश में घूम घूम कर हर जिले, हर तहसील के व्यापारियों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करनी पड़ती है| व्यापारियों को प्रत्याशी यह बताने का प्रयास करते हैं कि वह व्यापारी हित में क्या-क्या करेंगे ? विधानसभा चुनावों की तरह इस चुनाव में भी प्रत्याशी घोषणा पत्र के माध्यम से, संकल्प पत्र के माध्यम से व्यापारियों के हित की बात करते हैं | छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस बार के चुनाव में व्यापारी एकता पेनल की तरफ से कलश छाप पर योगेश अग्रवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं : तो दूसरी तरफ जय व्यापार पैनल के दिया छाप पर पूर्व चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी के बीच जबरदस्त मुकाबला है | प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मतदान हो चुका है और अंतिम चरण का मतदान आज रायपुर में कपड़ा मार्केट के पीछे स्थित गुजराती स्कूल में 4 जिलों के व्यापारियों की वोटिंग से संपन्न होगा | जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी हैं | छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की व्यवस्था देख रहे मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के साथ प्रकाश चंद्र गोलछा, विजय जैन इस पूरी व्यवस्था को संभाले हुए हैं | 20 मार्च के इस अंतिम मतदान की तैयारियां लोकसभा, विधानसभा चुनाव के मतदान से कम नहीं है| मतदान के लिए मतदाताओं को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, प्रत्याशियों को अपने अपने चुनावी पंडालों को केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर रखना होगा, प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को विधानसभा की तर्ज पर परिचय पत्र जारी किए गए हैं | अनधिकृत व्यक्ति मतदान परिसर व केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा | मतदान केंद्र के आसपास के क्षेत्र को दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने पोस्टर बेनरो से पाट दिया है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.