Top Story
रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल ली बैठक 25-Jun-2019
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना व उसके क्रियान्वयन हेतु सभी ज़ोन अधिकारियों व कार्य एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में भू जल स्तर को बनाए रखने वर्षा जल के समुचित संग्रहण के लिए तेजी से कार्य करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में भूजल स्तर में सुधार पर चर्चा करते हुए कमिश्नर श्री तायल ने कहा कि प्रतिवर्ष लगातार भूजल के सूखने से बढ़ते जलसंकट से निपटने हेतु बारिश के पानी का संग्रहण अति आवश्यक है।उन्होने निर्देश दिया है कि नगर निगम के सभी उद्यानों , परिसरों, घरेलू ट्यूबवेल में भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली द्वारा भूजल रीचार्ज की व्यवस्था अनिवार्य रुप से की जाए। बैठक में बताया गया कि नगर निगम के उद्यानों और घरेलू बोरवेल को रीचार्ज करने हेतु रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का क्रियान्वयन के लिये 73 एजेंसियां ने निविदा प्रक्रिया में शामिल हुई है। इन एजेंसियों ने भी इस बैठक में भू जलस्तर को बढा़ने अपने सुझाव दिए। बैठक में नगर निगम के अपर कमिश्नर श्री अविनाश भोई, अधीक्षण अभियंता बी.एल अग्रवाल सहित सभी जोन के अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि लगातार गिरते भूजल स्तर से इस वर्ष भी गर्मी में शहर के अधिकांश बोर, कुएं व तालाब सूख गये थे, जिसकी वजह से अधिकांश क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए सार्वजनिक जल वितरण प्रणाली पर ही लोगों को निर्भर रहना पड़ा था । तालाबों,उद्यानों व घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली आरंभ किये जाने से वर्षा के जल को संचित किया जा सकेगा, जिससे भूजल स्तर में वृद्धि होगी और आगामी गर्मी में जलसंकट की स्थिति निर्मित होने से बचाव संभव हो सकेगा ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.