Top Story
बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूरता है मंत्री का बयान: भाजपा* 29-Jun-2019
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने पुलिस आरक्षक भर्ती के परिणामों को लेकर चल रहे आंदोलन पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। श्री उपासने ने कहा कि महीनों बाद भी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं कर पाने वाली प्रदेश सरकार के गृह मंत्री आंदोलनरत परीक्षार्थियों का समाधान करने के बजाय यह कहकर उनके मनोबल व आत्म-सम्मान को चोट पहुंचा रहे हैं कि पुलिस परीक्षार्थी इसलिए आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई काम-धाम नहीं बचा है। भाजपा प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली ने महज छह महीनों में ही हर मोर्चे पर जन-असंतोष को जन्म दे दिया है। हर वर्ग के लोग कदम-कदम पर प्रदेश सरकार के राजनीतिक पाखंड का शिकार होकर छले जा रहे हैं और अब मंत्रियों का अपनी वाणी में संयम तक नहीं रह गया है। पूरी सरकार अपने सत्तावादी अहंकार के चलते वाचाल हो गई है और जिम्मेदार मंत्री बजाय समस्या का समाधान करने के गैर जिम्मेदाराना बातें कह रहे हैं। श्री उपासने ने राज्य सरकार से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम शीघ्र घोषित कर इस आंदोलन के मद्देनजर समाधानकारक पहल करने की संजीदगी का परिचय देने की मांग की।


RELATED NEWS
Leave a Comment.