Crime News
लॉकडाउन में शराब का चल रहा था गोरखधंधा, मुखबिरी के सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई 14-Apr-2021
राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन में शराब दुकाने बंद है, जिसका फायदा उठाकर कोचिए अवैध शराब की बिक्री में लगे हुए हैं। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोल बाजार क्षेत्र से 476 पव्वा अवैध शराब जप्त किया है। शहर के गोल बाजार क्षेत्र में कुछ महिलाओं के द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर के मिली थी, जिस पर पुलिस टीम ने महिला बल के साथ गोल बाजार क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान गोल बाजार निवासी सोनू भोजवानी, राधाबाई यादव और कुसुम भोजवानी के पास से पुलिस ने 476 पव्वा अवैध शराब जप्त किया है। उक्त महिलाओं के द्वारा लॉकडाउन में शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाकर अधिक कीमत पर मदिरा की बिक्री की जा रही थी। पुलिस टीम ने दबिश देते हुए सोनू भोजवानी के पास से 228 पव्वा देसी मसाला शराब, राधाबाई यादव से 28 पव्वा अंग्रेजी शराब, कुसुम भोजवानी से 160 पव्वा देसी शराब जब किया है। इस मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई नरेन्द्र मिश्रा का कहना है कि महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.