State News
विधायक मोहन मरकाम ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया दान विधायक ने कलेक्टर एवं सीईओ संग जिले की स्थिति पर की चर्चा 15-Apr-2021

आज विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने राज्य में कोरोना से बचाव के सहायता लिए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया। इस दौरान उन्होंने 01 लाख 11 हजार रूपयों का चेक कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को सौंपा साथ ही उन्होंने जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, सीएचएमओ टीआर कुंवर एवं डीपीएम सोनल धु्रव से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले में आॅक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द आॅक्सीजन सिलेण्डरों को खरीदने तथा बाजार वाले क्षेत्रों में अनावश्यक घुमने वालों एवं मास्क न पहनने वालों पर प्रशासन को पुलिस की सहायता से सख्त कदम उठाने को कहा। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में व्यवस्था सुधार के लिए प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की जांच के साथ बनाये जा रहे क्वारेंटाईन सेंटरों में सर्व सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि सभी विकासखण्डों में 100 बिस्तरों के आॅक्सीजनयुक्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है साथ ही सभी कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। इन सीसीटीवी कैमरों का सीधा प्रसारण बाहर प्रतिक्षालय में किया जाएगा। जहां से मरीजों के परिजन अपने परिवार सदस्य के ईलाज पर स्वयं निरीक्षण कर सकेंगे साथ ही इन सीसीटीवी कैमरों को जिला कार्यालय से भी जोड़ा जाएगा जहां से कलेक्टर स्वयं समय-समय पर इन अस्पतालों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्रतिदिन अस्पताल के भोजनशाला की स्वच्छता एवं भोजन के परीक्षण हेतु नियुक्त किया गया है। इस दौरान विधायक श्री मरकाम ने कोरोना नियंत्रण के लिए टेस्टों की संख्या बढ़ाकर टीकाकरण एवं होम आईसोलेशन के नियमों का पालन कराने पर जोर देते हुए इस अभियान को तीव्र गति से संचालित करने को कहा। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.