State News
जिले के 117 केन्द्रों में की जा रही कोरोना की जाॅच 15-Apr-2021

कोराना (कोविड-19) की जांच के लिए जिले में जिला चिकित्सालय कांकेर सहित विकासखण्ड स्तर पर 117 जांच केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिसमें 95 स्थायी कोविड जांच केन्द्र एवं 22 मोबाईल जांच टीम शामिल हंै। कांकेर विकासखण्ड में जिला चिकित्सालय कांकेर सहित 05 स्थायी कोविड जांच केन्द्र और 05 मोबाईल टीम  की स्थापना किया गया है। इसी प्रकार अंतागढ़ विकासखण्ड में 03 स्थायी कोविड जांच केन्द्र एवं 03 मोबाईल टीम, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 12 स्थायी कोविड जांच केन्द्र व 03 मोबाईल टीम, चारामा विकासखण्ड में 06 स्थायी कोविड जांच केन्द्र तथा 02 मोबाईल टीम, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 07 स्थायी कोविड जांच केन्द्र एवं 02 मोबाईल टीम, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 55 स्थायी कोविड जांच केन्द्र और 04 मोबाईल टीम तथा नरहरपुर विकासखण्ड में 07 स्थायी कोविड जांच केन्द्र एवं 03 मोबाईल जांच टीम बनाया गया है। जिले के कोई भी व्यक्ति जो कोरोना (कोविड-19) की जांच कराना चाहते हों, वे जिला अस्पताल कांकेर अथवा अपने विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित स्थायी कोविड जांच केन्द्र अथवा मोबाईल जांच टीम से कोरोना की जांच करवा सकते हैं। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.