State News
बलरामपुर : महंगी न पड़ जाए लापरवाही, करोना जांच के बाद खुले में जला रहे पीपीई किट 16-Apr-2021
बलरामपुर: बलरामपुर में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जहां पीपीई किट और मास्क को मुख्य सड़क के किनारे में ही जलाया जा रहा है। ये लापरवाही बलारामपुर के लोगों को भारी पड़ सकता है। बता दें कि पीपीई किट और मास्क पहनने व खाेलने के भी नियम हैं, ताकि संक्रमण फैलने का डर न रहे। वहीं चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसे पहनने व खाेलने के भी नियम हैं। साधारण ड्रेस की तरह सड़क पर फेंक कर जला रहेनियमों के तहत पहले पीपीई किट के ग्लब्स पहने जाते हैं। इसके बाद जूते और पीपीई किट काे पहनकर चैन से बंद किया जाता है। हाथों में फिर से ग्लब्स पहनते हैं। सिर पर कैप लगाने के बाद थ्री लेयर का मास्क फिर एन-95 मास्क, और चश्मा पहना जाता है। खाेलने के भी यही नियम है। इसे खाेलकर पीली थैली में डाला जाता है जिसे बाद में सीज कर देते हैं। लेकिन आम ड्रेस की तरह इसे खाेलकर सड़क पर पटक रहे हैं जाे गलत है। इस पर लगे वायरस शरीर काे संक्रमित कर सकते हैं। सड़क किनारे खुले में जलाने से यह आस पास के क्षेत्र काे भी प्रभावित कर सकते हैं। इसकी जानकारी हाेने के बावजूद यह सड़क पर जलाया जा रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.